नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में अब 4G नहीं बल्कि सभी को 5G मोबाइल अपने पास चाहिए, इस को देखते हुए Poco इंडिया ने अपने नए 5जी फोन Poco M6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। दरअसल, Poco M6 Pro 5G देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Poco M6 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 5जी प्रोसेसर है और इसी प्रोसेसर के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में ही शाओमी ने Redmi 12 5G को भारत में लॉन्च किया है। रेडमी 12 5जी और Poco M6 Pro 5G के फीचर्स काफी हद तक एक ही जैसे हैं। आइए Poco M6 Pro 5G कीमत और फीचर्स जानते हैं…
Read more: मात्रा 147 रूपये के रीचार्ज में मिल रहा 30 दिन की वैलिडिटी, JIO और बीएसएनएल का यह सबसे तगड़ा प्लान
Poco M6 Pro 5G की कीमत-
Poco M6 Pro 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। बता दें कि Redmi 12 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोन की बिक्री 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट से होगी। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Poco M6 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन-
Poco M6 Pro 5G के साथ भी रेडमी 12 5जी की तरह ग्लास बॉडी दी गई है। Poco M6 Pro 5G को फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। Poco M6 Pro 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इलसके अलावा IR ब्लास्टर और हेडफोन जैक भी मिलता है।
Read more: आम जनता को मोदी सरकार ने सुना दी एक और अच्छी खबर, अब दिवाली से पहले मिलेगा ये तोहफा!
Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन जेन 2 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Poco M6 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Poco M6 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलेगा। फोन को कंपनी ने दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।