JIO 90 Days Plan : आप भी अगर रिलायंस जियो कंपनी के यूजर हैं तो बता दें कि कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बहुत ही शानदार प्लान लॉन्च कर दिया है. इस नए प्लान की कीमत 749 रुपये तय की गई है, ये प्लान आप लोगों को कितने दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा और इस प्लान के साथ कौन-कौन से बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, हम इस लेख में आप लोगों को इस बात की डीटेल जानकारी देंगे.
रिलायंस जियो के 749 रुपये वाला नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि जियो सब्सक्राइबर्स इस प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी के दौरान कुल 180 जीबी डेटा पा सकते हैं. डेली डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है.
Read more : सोने और चांदी के दामों में आयी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट
जियो के इस नये प्रीपेड प्लान में डेटा बेनिफिट्स के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं. जियो ग्राहक इस रीचार्ज में जियो ऐप्स (Jio Apps) जैसे जियो सिनेमा (Jio Cinema), जियो सिक्योरिटी (Jio Security), जियो टीवी (JioTV) और जियो क्लाउड (JioCloud) के फायदे उठा सकते हैं.
रिलायंस जियो के इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही, यूजर्स माय जियो (MyJio) ऐप से भी इस प्लान को रीचार्ज कर सकते हैं. यह प्रीपेड प्लान थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे पेटीएम (Paytm) और फ्रीचार्ज (Freecharge) पर भी उपलब्ध है.
Read more : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नौकरी करने का सबसे अच्छा मौका, मिलेगी भारी-भरकम सैलरी
रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करने वाले कई और प्लान भी मौजूद हैं. इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये, 299 रुपये, 533 रुपये और 2,879 रुपये है. इन सभी प्लान में कंपनी हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन ऑफर करती है.