रायपुर: PM Modi Took meeting of BJP MPs from Chhattisgarh प्रदेश के भाजपा सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से है। केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जानकारी भी नरेंद्र मोदी सांसदों से लेंगे। केंद्र सरकार चुनावी साल में कई तरह की योजनाएं छत्तीसगढ़ में शुरू करने जा रही है, जैसे सड़क और रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट। इस पर भी PM सांसदों से बात कर सकते हैं। सांसद सुनील सोनी, रेणुका सिंह, गुहाराम अजगले, संतोष पांडे समेत सभी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट
मोदी पूछ सकते हैं ये सवाल
बैठक में चुनावी चर्चा के भी आसार हैं, मोदी सांसदों से पूछ सकते हैं कि बताइए आगामी चुनाव कैसे जीतेंगे, सांसदों से प्रदेश की राजनीति पर मोदी सीधे फीडबैक लेंगे। इसके बाद संभव हुआ तो प्रदेश के भाजपा विधायकों का भी दिल्ली बुलावा आ सकता है। मोदी एक दिन पहले राजस्थान के भाजपा सांसदों से भी मुलाकात कर चुके हैं।
Read More : क्रिकेट इतिहास में बड़ी चूक, अचानक मैदान से बाहर जाने लगे सभी खिलाड़ी
तैयारियों में जुटने के निर्देश
एक दो दिन में हुई बैठकों के बारे में सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के नेताओं से मोदी मिल रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को आगामी विधानसभा चुनाव व संगठन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने प्रदेश के नेताओं को यह नसीहत भी देते दिख रहे हैं कि वह ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहे। बल्कि जमीन से जुड़कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।