snake coming out of underwear हवाई यात्राएं तो हम सभी अपनी ज़िंदगी में करते ही हैं. ऐसे में वहां की सिक्योरिटी और चेकिंग के बारे में भी अंदाज़ा आप लगा सकते हैं. सोचिए अगर इसी चेकिंग के दौरान किसी के कपड़ों से कोई ज़हरीला जीव-जंतु गिरने लगे, तो एयरपोर्ट पर क्या माहौल बन जाएगा! कुछ ऐसा ही हुआ चीन के शेनज़ेंग में मौजूद Futian Port पर. यहां एक शख्स की चेकिंग के दौरान उसके कपड़ों से सांपों की पूरी फौज बाहर आने लगी.
आपको ये बात ज़रा अजीब और डरावनी लग सकती है लेकिन ये शख्स बड़े ही आराम से सांपों को अपनी अंडरवियर और पैंट में लेकर जा रहा था. वो तो एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों को देखते ही उसे दिल की धड़कनें बढ़ गईं और ये कांड हो गया वरना वो सांपों को लेकर अपने डेस्टिनेशन पर भी पहुंच जाता. Huanggang Customs के एजेंट्स भी इस घटना पर आश्चर्य में पड़ गए क्योंकि कोई 1-2 नहीं बल्कि उसकी पैंट से कुल 14 सांप निकले.
जेब में भरकर ले जा रहा था सांप
जिस सांप को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, उन सांपों को शख्स ने अपनी जेब और अंडरवियर में भर रखा था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वो कस्टम अधिकारियों को देखकर घबरा गया था और उनसे आंखें नहीं मिला रहा था. यही वजह है कि उन्हें शख्स पर शक हो गया. काले कपड़े और सफेद टोपी में मौजूद ये शख्स अपने पॉकेट को बार-बार चेक कर रहा था. जिसके बाद अधिकारियों को संदेह हुआ. तभी उसे अंडरगार्मेंट्स से सांप गिरने शुरू हो गए. इन सांपों को सूती मोज़ों और स्टॉकिंग्स में लपेटा गया था और इनकी कुल संख्या 14 थी.
जब्त कर लिए गए दुर्लभ सांप
सांपों को अधिकारियों ने प्लास्टिक के कंटेनर्स में रखा है और उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंपने की तैयारी चल रही है. जितने भी सांप पकड़े गए हैं, ये सारे बॉल पायथन हैं, जिन्हें रॉयल पायथन भी कहा जाता है. ये इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की रेड लिस्ट में आते हैं और काफी दुर्लभ हैं. कम जगह में आ जाने वाले इन सांपों को शख्स ने अपने अंडरवियर में भर रखा था. चीन के कानून के मुताबिक ट्रांसपोर्ट होने वाले जानवरों की जांच और क्वारंटाइन ज़रूरी है, उसके बाद ही वे लीगल तौर पर छोड़े जा सकते हैं. ऐसे में सांप 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे, फिर उन्हें छोड़ा जाएगा.
एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान एक शख्स के अंडरवियर से गिरने लगा सांप, चौंक गए अधिकारी
Leave a comment
Leave a comment