Swami atmanand school teacher bharti स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) – द्वारा निम्नानुसार अस्थाई रूप से संविदा / प्रतिनियुक्ति पर शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा/प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 21/08/2023 से 28/08/2023 तक वॉक इन इंटरव्यू के आवेदन कर सकते हैं।
Read more: मोबाइल यूजर सावधान, कभी भी हैक हो सकता है आपका फोन, सरकार ने जारी किया अलर्ट
पदों के नाम
• व्याख्याता
• शिक्षक
• सहायक शिक्षक
• सहायक शिक्षक विज्ञान
ग्रंथपाल
• व्यायाम शिक्षक
पदों की संख्या
कुल 129 पद
विभाग का नाम
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समिति जिला – बीजापुर (छत्तीसगढ़)
Read more:शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्रा के साथ की गंदी हरकत; बोला- आज तुम हाथ आई हो https://dehatpost.com/shameful-act-of-the-teacher-dirty-act-with-the-girl-student-said-today-you-have-come-in-hand/
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21-08- 2023
• आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-08- 2023
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से डी. एड. या बी.एड. या डी.एल.एड. उत्तीर्ण / टी.ई.टी. उत्तीर्ण / स्नातक/ बी. लिब. प्रशिक्षण होना चाहिए।
शैक्षिक पदों पर व्यवसायिक योग्यता टी.ई.टी., डी.एड./डी.एल.एड. एवं बी.एड. उत्तीर्ण होना आवश्यक है। टी.ई.टी., डी.एड./डी.एल.एड. एवं बी.एड. उत्तीर्ण व योग्य अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में अन्य आवेदको पर नियुक्ति हेतु समिति द्वारा विचार किया जायेगा।
आयु सीमा
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये होंगे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन में आवेदक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा आवेदन पत्र के साथ फोटो, 10वीं (जन्म प्रमाण पत्र ), 12वीं, जाति, निवास, अनुभव एवं विज्ञापित पद हेतु वांछित समस्त प्रमाण पत्र तथा अंकसूची – स्व-प्रमाणित सत्यापित होना आवश्यक है। स्व-प्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा। तथा इसकी सूचना नहीं दी जावेगी।
आवेदन कैसे करें
Walk in Interview हेतु आवेदनो का पंजीयन निर्धारित तिथि में प्रातः 09.00 बजे से 11.30 बजे तक किया जावेगा। निर्धारित समय के पश्चत पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।