Traffic jam on highway of moon हिन्दुस्तान के मिशन चंद्रयान-3 की कामयाबी का इंतजार सभी देशवासियों को है. स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को तीसरी बार चंद्रयान-3 की ऑर्बिट घटाई गई थी. मतलब ये कि चंद्रयान-3 अब हर गुजरते पल के साथ चंद्रमा के करीब जा रहा है. फिलहाल चांद पर स्थिति ‘ट्रैफिक जाम’ जैसी हो गई है. जिस तरह भारत ने चांद पर अपना मिशन भेजा है उसी तरह चांद पर कई और देशों ने अपना-अपना मिशन भेजा है. चांद के ऑर्बिट में दूसरे देशों के भी कई मिशन हैं, जो जल्दी ही चांद पर लैंड कर वहां अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाले हैं.
Read More : विश्वकर्मा योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 30 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, 100 शहरों में ई-बस चलाने का ऐलान
Traffic jam on highway of moon एक रिपोर्ट के अनुसार, चांद के ऑर्बिट में अभी 6 एक्टिव मिशन हैं और कई अन्य मिशन लाइन में लगे हुए हैं. चंद्रयान के अलावा फिलहाल चांद के ऑर्बिट में नासा का लूनर रीकॉनिसन्स ऑर्बिटर (Nasa’s Lunar Reconnaissance Orbiter, LRO), नासा के ARTEMIS के तहत दो और मिशन, कोरिया पाथफाइंडर लूनर ऑर्बिटर (Korea Pathfinder Lunar Orbiter) और नासा का कैस्टोन मौजूद है.
Read More : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हुआ कैंसिल, जानें क्या है वजह
मालूम हो कि NASA के लूनर रीकॉनिसन्स ऑर्बिटर को 2009 में लॉन्च किया गया था और उसके जरिए चांद की सतह का मैप पता करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा NASA के ही ARTEMIS के P1 और P2 मिशन जून 2022 से लूनर ऑर्बिट में हैं. साथ ही नासा का कैपस्टोन NRH भी ऑर्बिट में है. वहीं रूस का लूना 25 (Luna 25) मिशन लॉन्च हो गया है. यह 16 अगस्त को चांद की ऑर्बिट में प्रवेश कर सकता है. इसके जरिए चांद के साउथ पोल को एक्सप्लोर किया जाएगा और चंद्रयान के कुछ समय बाद ही चांद पर लैंड करेगा.
Read More : सोने और चांदी के कीमतों में आयी गिरावट, खरीददारी करने का है यही सही मौका
बता दें कि ज्यादा मिशन से आपसी टकराव से बचने जैसी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने चंद्रमा को चारों ओर मौजूद ट्रैफिक का विस्तृत विशलेषण किया है न कि अभी के लिए बल्कि आने वाले वर्षों के लिए भी. चांद पर मौजूद ट्रैफिक को दूर करना इसरो के लिए एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि चंद्रयान-2 ऑर्बिटर, जिसने साल 2019 में 31 जुलाई को चांद की कक्षा में प्रवेश किया था, उससे पहले तीन बार वहां मौजूद अन्य अंतरिक्ष यानों से टकराने से बचा था.