BSNL Recharge Plan : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL वार्षिक प्लान ऑफर कर रही है जिसकी कीमत 1,515 रुपये है। इसमें कई बंपर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। कई लोग आज भी BSNL का इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर चाहें वो सेकेंडरी सिम के तौर पर हो या प्राइमरी सिम के तौर पर। अगर आप सेकेंडरी सिम के तौर पर बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपको काफी पसंद आ सकता है।
Read more :छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के जिला अध्यक्ष बदले, यहां देखें पूरी सूची
BSNL का 1,515 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान
BSNL के 1515 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 12 महीने की है। यानी, एक बार रिचार्ज कराके पूरे साल की छुट्टी हो जाएगी। आप हर महीने के रिचार्ज से बच जाएंगे। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी, पूरे साल ग्राहकों को करीब 720GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। बीएसएनएल के इस प्लान की खासियत इसका डेटा और लंबी वैलिडिटी है।
BSNL के प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं ये फायदे
ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। BSNL हाई इंटरनेट स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 40Kbps की स्पीड मिलेगी। ये बीएसएनएल के सालाना सबसे सस्ते प्लान की गिनती में शामिल है। हालांकि, इसमें OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
BSNL के इस प्लान का हर महीने का खर्च
अगर 1,515 रुपये के बीएसएनएल के सालाना प्लान का मंथली खर्च देखें तो वह सिर्फ 126 रुपये आता है। 126 रुपये के मंथली खर्च में ग्राहकों को 12 महीने अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त SMS और 720GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। ये बीएसएनएल ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी हिट प्लान है।