रायपुर: Deputy CM TS Singhdev will contest प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव आने वाले 2023 का चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण की प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख को अपना आवेदन सौंपा है।
Read More : ‘पत्नी किसी के साथ कमरे में है…’, पति की शिकायत पर पहुंची पुलिस, फिर खुला दरवाजा और…
Deputy CM TS Singhdev will contest अंबिकापुर सामान्य सीट के वर्तमान विधायक टीएस सिंह देव ने ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा के पास अपना आवेदन जमा किया है। वही उनके अलावा पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव ने भी अपना आवेदन जमा किया है। उन्होंने टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि के तौर पर अपना आवेदन जमा किया है।
Read More : विधानसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, नेताओं के प्रभार में किया बदलाव
गौरतलब है कि पीसीसी ने इस बार सभी आवेदकों के लिए आवेदन पत्र को अनिवार्य कर दिया है। सभी बड़े मंत्री और संगठन के पदाधिकरी उम्मीदवारी और टिकट के लिये इस प्रक्रिया का पालन करेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रमुख के पास आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ब्लॉक अध्यक्ष इन आवेदनों को जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे जबकि डीसीसी के माध्यम से आवेदन पीसीसी तक पहुंचेगा।