मुबंईः Gadar 2 Box office collection अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गदर 2, जहां कड़क मसालेदार एक्शन फिल्म है तो दूसरी ओर ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर रोशनी डालती है. 11 अगस्त को रिलीज हुईं इन फिल्मों ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. कोरोना लॉकडाउन के बाद से बैकफुट पर गए बॉलीवुड ने क्या जबरदस्त वापसी की है. हिंदी सिनेमा के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. अगस्त में बॉलीवुड का डंका बज रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान है सनी देओल की फिल्म गदर 2 का. इसकी बॉक्स ऑफिस पर हो रही ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
महज 12 दिनों में हो गई इतने करोड़ रुपये की कमाई
किसी ने नहीं सोचा था 22 साल बाद लौटकर तारा सिंह ऐसा भौकाल मचाएंगे. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. मूवी ने 12 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सनी देओल की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी गदर 2 हर दिन के कलेक्शन के साथ गर्दा उड़ा रही है. फिल्म के 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक, सनी की मूवी ने मंगलवार को 11.50 करोड़ के करीब कमाई की है. जिसे मिलाकर गदर 2 ने 400 करोड़ पार कर लिए हैं. दूसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई में हल्की सी गिरावट जरूर दर्ज की गई है, बावजूद इसके फिल्म धमाल मचा रही है. वर्किंग डेज में भी गदर 2 ने मजबूत पकड़ बना रखी है.
पठान को टक्कर दे रही गदर 2
Gadar 2 Box office collection गदर 2 से पहले पठान सबसे तेजी से 400 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म थी. अब गदर 2 ने पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों ही मूवी ने 12 दिन में 400 करोड़ कमाए हैं. वहीं बाहुबली 2 (हिंदी) ने 14 दिन में 400 करोड़ क्लब में एंट्री पाई थी. केजीएफ 2 (हिंदी) ने 23वें दिन 400 करोड़ क्लब में दस्तक दी थी. दूसरी तरफ, सनी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए हैं. सनी की फिल्म का मैजिक लोगों को क्रेजी कर रहा है. गदर 2 ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर्स को कमाई में पछाड़ दिया है. सनी की फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ को कड़ी टक्कर दे रही है. गदर 2 जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देख लगता है अभी कई और रिकॉर्ड्स टूटने बाकी हैं.
सनी के लिए क्रेजी हुए फैंस
सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म रिलीज के बाद भी इसके प्रमोशन में बिजी हैं. विदेश में भी गदर 2 को लेकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. वहां ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं. लोगों का ऐसा प्यार देखकर सनी भी हैरान रह गए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें खुद मालूम नहीं था लोग आज भी उन्हें इतना प्यार करते हैं. सनी की गदर 2 जबसे सुपरहिट हुई है, मेकर्स उनकी सक्सेस को भुनाने के पीछे लगे हुए हैं. आए दिन सनी की फिल्म का सीक्वल बनने की खबरें आती हैं. हालांकि एक्टर ने अभी कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. गदर 2 की सुपर सक्सेस के बाद फैंस को एक्टर को फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार है. खैर, उसमें अभी वक्त लगेगा, तब तक के लिए आप गदर 2 के शोज को एंजॉय करें.