IMD Monsoon Updates: इस बार मानसूनी बारिश ने हिमाचल और उत्तराखंड में जो तांडव दिखाया, उसने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है तो वहीं अब मानसून के बारे में ताजा अपडेट सामने आया है।
IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त मानसून का कमजोर चरण चल रहा है, वो थोड़ा वीक हो गया है और इसका पूर्व सिरा साउथ की ओर बंगाल की खाड़ी में शिफ्ट हो गया है इसलिए फिलहाल के लिए कुछ राज्यों में बारिश रूक गई है लेकिन एक-दो दिन बाद ये फिर से सक्रिय होगा और फिर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है, फिलहाल हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।
Read more : Train accident : एक ही ट्रैक पर आयी दो ट्रेनें, हादसा होते-होते टला, लोगों की भीड़ बनाते रहें वीडियो
इस बार अगस्त काफी गर्म रहा है
आपको बता दें कि हिमाचल में इस बार भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां अगस्त के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई है। साल 1901 के बाद इस बार अगस्त काफी गर्म रहा है। अगस्त के महीने में चौथी बार मानसून ब्रेक पर चला गया है, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान-परेशान करदिया है। फिलहाल बारिश कम होने की वजह अल-नीनो का एक्टिव होना भी है।
Read more : Berojgari Bhatta : बेरोजगार युवाओं को मिला तोहफा, सीएम ने खाते में भेजी राशि, नए प्रशिक्षण अधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र
दिल्ली में फिलहाल बारिश ना होने के असार हैं
फिलहाल अगर अगले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल बारिश ना होने के असार हैं, तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल और उत्तराखंड में भी मानसून ब्रेक पर है लेकिन वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड में भी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश
तो वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं और इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के पूरे आसार हैं इसलिए बारिश की चैतावनी जारी की गई है।