रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर सियासी सुगबुहाट शुरू हो गई है. सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक सितंबर को फिर से राजधानी रायपुर का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह दूसरी सूची के उम्मीदवारों पर एक गहन चर्चा करेंगे. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल होंगे. यह बैठक रायपुर के BJP मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आहूत की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरी लिस्ट को लेकर आखिरी स्तर की चर्चा की जाएगी. इसके बाद अमित शाह दिल्ली लौटकर वहां केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में हिस्सा लेकर 2 या 3 सितंबर को लिस्ट जारी कर सकते हैं.
Read more :Train cancelled : यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने फिर रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
BJP अपनी दूसरी लिस्ट में 28 से 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दो दिन पहले एक अहम बैठक ली थी. इसमें लगभग कई नामों पर मोहर लग चुकी है. इस अहम बैठक के बाद वह छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ दिल्ली रवाना हो गए.
Read more : President cg tour : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट में राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
बताया जा रहा है कि ऐसे कुल 55 नाम हैं जिन पर गहन चर्चा हुई. इनमें से 21 नामों की घोषणा पहली सूची में की जा चुकी है. वहीं, बचे हुए नामों की घोषणा सितंबर के शुरुआत दिनों में कर दी जाएगी. बता दें कि इन 55 सीटों पर पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को हार प्राप्त हुई थी.