37 करोड़ की केंद्रीय पर्यावरण लैब का काम
तेज, एडवांस मशीनों का होगा इस्तेमाल
रायपुर। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने छत्तीसगढ़ को जल्द एडवांस केंद्रीय पर्यावरण लैब (Central Environment lab) के तौर पर बड़ी सुविधा मिलने वाली है। यहां 37 करोड़ रुपए की लागत से ऐसी अत्याधुनिक केंद्रीय पर्यावरण लैब बनाई जा रही है, जिसमें हवा, पानी और मिट्टी की ऐसी 138 एडवांस जांचें हो सकेंगी, जिनके लिए छत्तीसगढ़ अभी अन्य राज्यों के भरोसे है।
अभी प्रदेश में हवा, पानी और मिट्टी की केवल सामान्य जांच ही हो रही है। इस लैब से ध्वनि प्रदूषण, सॉलिड वेस्ट प्रदूषण, बैक्टिरियालॉजिकल प्रदूषण, वाहनों के धुएं, टॉक्सीसिटी और मिट्टी से खाद्य पदार्थों तक जाने वाले विषैले तत्वों की जांच भी हो सकेगी।
खास बात ये है कि यहां सरकारी सैंपल तो जांचे ही जाएंगे, आम लोग, किसान और निजी संस्थाएं भी जांच करवा सकेंगी। केंद्रीय पर्यावरण लैब से प्रदेश की आबोहवा को बेहतर बनाने में इसलिए मदद मिलेगी, क्योंकि इससे हर तरह के प्रदूषण का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।
बारीकी से जांच होने से पर्यावरण कानूनों का अनुपालन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। केंद्रीय लैब के मॉनिटरिंग सिस्टम से प्रदेश के सभी जिले और इलाके सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे। इस अत्यानुधिक लैब में करीब 25 करोड़ से अधिक की 40 तरह की एडवांस मशीनें रहेगी।
जिनसे लैब में 138 से ज्यादा तरीकों की जांच मुमकिन हो सकेगी। इसमें पानी की क्वालिटी से जुड़े 72 से ज्यादा, मिट्टी की गुणवत्ता से जुड़े 29 से अधिक, एयर क्वालिटी की जांच के लिए 17 से ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे। यही नहीं लैब में मिट्टी, हवा, पानी में घुलने मिलने वाले हैवी मेटल तत्वों की जांच भी हो सकेगी।
विभिन्न स्त्रोतों के जरिए निकलने वाले जहरीले पदार्थों की 14 तरह की जांच भी यहां मुमकिन होगी। वहीं मिट्टी ,हवा और पानी में मिलने वाले लिचेट (टीसीएलबी), मेटल, पेस्टिसाइड, कोरियोसिटी, रिएक्टिविटी और टॉक्सीसिटी जैसे खतरनाक अपशिष्टों की जांच भी यहां हो सकेगी।
पर्यावरण के जानकारों के मुताबिक प्रदेश की आबोहवा में पर्यावरण के लिहाज से क्या खतरे हैं? टेस्ट के जरिए इस एडवांस लैब में वक्त रहते ही पता चल जाएगा। सेहत के लिहाज से भी ये लैब फायदेमंद रहेगी। क्योंकि विषैले तत्वों का पता चल गया तो निदान भी तत्काल हो सकेगा।
इस लैब से ऐसी सहूलियतें
हवा, पानी, मिट्टी की एडवांस जांचें यहीं
कितने दूषित तत्व घुले, यहीं पता चलेगा
पर्यावरण संबंधी नियमों के अनुपालन में
इससे प्रदूषण स्तर घटाने में मदद मिलेगी
प्राइवेट तौर पर भी किए जाएंगे सारे टेस्ट
इतनी गहराई से जांच
मिट्टी के 29 तरह के टेस्ट
मिट्टी से अनाज-सब्जियों तक जा रहे कीटनाशक, लिचेट, मेटल की जांच
पानी के 72 तरह के टेस्ट
पानी में हैवी मैटल, घातक तत्व, ग्रीस-तेल, हैक्जावेलेंट क्रोमियम की जांच
हवा के 17 तरह के टेस्ट
हवा में हैवी मेटल, जहरीले तत्व और गैसें, आर्गेनिक कार्बन आदि की जांच
नवा रायपुर के सेक्टर 19 में बन रहे दो मंजिला सेंट्रल पर्यावरण लैब के काम जोरों पर चल रहा है। करीब 4776 वर्गमीटर की लैब के 1475 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर का काम तेज है और दो माह में हो जाएगा। पूरी इमारत इको फ्रेंडली और ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर होगी। भीतर दिन में लाइट जलाने की जरूरत कम रहेगी।
बिजली का अधिकांश पार्ट सोलर एनर्जी से संबंधित होगा। ग्राउंड फ्लोर पर कस्बों-गांवों की मॉनिटरिंग का सेंटर रहेगा। 1225 वर्गमीटर के पहले फ्लोर पर एडवांस लैब का पूरा सेटअप लगेगा। यहां वैज्ञानिक और छात्र-छात्राएं रिसर्च कर सकेंगे। भवन 12 करोड़ रुपए में तैयार होगा।
एडवांस लैब बनने के बाद पर्यावरण से जुड़ी सारी जांच प्रदेश में ही होंगी, जिससे दूसरे राज्यों पर निर्भरता कम होगी। लैब में रिसर्च, प्रयोग और स्टडी जैसी सुविधाएं रहेगी। आम लोग भी लोग मिट्टी, हवा और पानी की जांच करवा सकेंगे।
-आरपी तिवारी, सदस्य सचिव-छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल