नई दिल्ली: LPG cylinder became cheaper by Rs 147 एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वालों को बड़ी राहत दी है। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए गए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। आज यानी एक सितंबर से यह रेट लागू हैं।
Read More : यहां लगता है दुल्हनों का बाजार, खुले आम लगती है बोलियां, मां-बाप भी जाते हैं साथ
LPG cylinder became cheaper by Rs 147 दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।
बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।