नई दिल्ली: IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम शनिवार को अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ भिड़ने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। मेजबान पाकिस्तान का यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हरा दिया था।
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में खेलेंगे इशान
IND vs PAK Playing 11: इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं। वैसे तो 5-6 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की है। जो सस्पेंस है वह विकेटकीपर, नंबर 4 और गेंदबाजी को लेकर है। केएल राहुल के अनफिट होने के चलते इशान किशन बतौर विकेटकीपर खेलेंगे यह तय है तो वहीं बॉलिंग यूनिट में किसे मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी।
विराट खेलेंगे नंबर 4 पर?
केएल राहुल के नहीं होने से इशान की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय है। फिर ऐसे में गुत्थी यहां भी उलझी है कि इशान को कहां खिलाया जाएगा? अगर इशान किशन ओपनिंग करते हैं तो क्या गिल नंबर 3 पर खेलेंगे और अगर ऐसा हुआ तो फिर विराट कोहली नंबर 4 पर जाएंगे। अगर विराट नंबर 4 पर खेले तो श्रेयस अय्यर कहां खेलेंगे? क्या सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में बनेगी? या फिर तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका दिया जाएगा? यह सभी सवाल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान मिल जाएंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अगाह सलमान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।