नई दिल्ली: Actress Aparna P Nair passed away लगातार कई दिनों से सिनेमा जगत से बुरी खबरें सामने आ रही हैं, जहां स्टार्स से लेकर गीतकार और निर्देशकों का निधन हो गया है। ऐसे में एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर समाने आ रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। मलयालम टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर (Aparna P Nair) का 31 साल की उम्र में गुरुवार, 31 अगस्त को निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्ट्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया।
अप्राकृतिक मृत्यु का मामला देखते हुए फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही एक्ट्रेस के पति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस अपनी तफ्तीश कर मृत्यु के कारणों का पता लगा रही है। मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर अपने तिरुवनंतपुरम के करमना स्थित घर में मृत पाई गई थीं।
पुलिस ने दर्ज किया अननेचुरल डेथ का मामला
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, मलयालम टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मों में नजर आने वाली अपर्णा नायर के निधन की खबर पुलिस को गुरुवार, 31 अगस्त को करीबन 11 बजे किल्लीपालम के एक अस्पताल से मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने एक्ट्रेस के शव की जांत के बाद अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज कर लिया और साथ ही एक्ट्रेस के पति से भी इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी।
Aparna Nair पीछे थोड़ गई दो बेटियां
बता दें कि अपर्णा पी नायर (Aparna Nair Death) मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने कई मलयालम टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। इतना ही एक्ट्रेस की दो बेटियां भी थीं।