भारत के टॉप वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve) ने हाल ही में तीसरी शादी कर के खूब सुर्खियां बटोरी हैं. पर ये पहली बार नहीं है कि भारत के रहने वाले किसी व्यक्ति ने एक से ज्यादा शादी की हो. ज्यादा शादियों की चर्चा हो ही रही है तो आपको मिजोरम के एक ऐसे शख्स (Mizoram man 39 wives) के बारे में भी पता होना चाहिए, जिसने 1-2 नहीं, 39 शादियां की थीं. हैरानी तो इस बात की थी कि वो सभी पत्नियां एक साथ, एक छत के नीचे रहा करती थीं. इस शख्स ने दुनिया के सबसे बड़े परिवार (Biggest Family) का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
Read more : Aaj ka rashifal : तुला समेत इन तीन राशि वालों को मिलेगा आज शुभ समाचार, पढ़ें दैनिक राशिफल
भारत के पूर्वी राज्य मिजोरम के ‘Baktawng Tlangnuam’ गांव में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार रहता है. इस परिवार के मुखिया जिओना चाना (Ziona Chana) की 2021 में मौत हो चुकी है. उनकी मौत पर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. जिओना और उनका परिवार बेहद खास था जिसकी चर्चा भारतीय मीडिया ही नहीं, वर्ल्ड मीडिया भी करता था. उन्होंने 39 शादियां की थीं. इस बात को जानकर सब हैरान हो जाते हैं. उनकी सारी पत्नियों के बीच आपस में बहुत सम्मान है.
शख्स ने की थी 39 शादियांवो अपनी सभी पत्नियों के साथ एक ही घर में रहा करते थे. 39 पत्नियों से उनके 89 बच्चे थे, हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में के अनुसार उनके बच्चों की संख्या 94 तक थी. बीबीसी के मुताबिक उनके 36 नाती-पोते भी थे. वो लोग जिस घर में रहा करते थे, उसमें करीब 100 कमरे थे. उनके घर का नाम ‘चुआर थान रन’ है जिसका अर्थ होता है नए जमाने का घर. ये घर राज्य का एक बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन भी है.
घर में लगता है इतना राशनरॉयटर्स के अनुसार जिओना का जन्म 1945 में हुआ था. वो अपनी सबसे पहली पत्नी से 17 साल की उम्र में मिले थे जो उनसे 3 साल बड़ी थीं. ये परिवार एक ईसाई समुदाय का है जिसे चाना पॉल के नाम से जाना जाता है और इसके 2 हजार अनुयायी हैं. इस शख्स के दादा ने 1942 में इस समुदाय का गठन किया था और ये समुदाय पॉलीगैमी बहुविवाह की इजाजत देता है.
परिवार के हर सदस्य को अलग काम दिया गया है. घर में एक बड़ा किचेन है जहां करीब 180 लोगों के परिवार के लिए खाना बनता है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में एक दिन में 45 किलो चावल, 30-40 मुर्गे, 25 किलो दाल दर्जनों अंडों की खपत हो जाती है.
.
.