राजधानी रायपुर के 22 क्षेत्रों में आज शुक्रवार की शाम तक वाटर सप्लाई नहीं होगी। इन क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद 9 सितंबर को सुबह से ही सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि मिशन फेस-2 योजनांतर्गत भाठागांव वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में नवीन 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण मशीन का निर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही फिल्टर प्लांट से संजय नगर होते हुए कालीबाड़ी महिला थाना चौक, सुभाष स्टेडियम के सामने से मजार चौक, लाल बहादूर शास्त्री चौक, मेकाहारा चौक होते हुए देवेन्द्र नगर आईएएस कॉलोनी तक नवीनराइजिंगमेन पाइप लाइन बिछने का काम पूरा हो गया है। नवीन राइजिंगमेन पाइप लाइन से संजय नगर, बैरन बाजार और देवेन्द्र नगर ओवरहेड टैंक को भरे जाने के लिए इंटर कनेक्षन का काम पूरा हो गया है। मोतीबाग ओवरहेड हेड टैंक की वर्तमान राइजिंगमेन पाइप लाइन को नवीन राइजिंगमेन पाइप लाइन से जोड़ने का काम आज 8 सितंबर को किया जाएगा।
इस काम से आज शाम तक पेयजल प्रभावित हो सकती है। सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों राजा तालाब, ब्राम्हणपारा, नेहरू नगर, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड, सिविल लाइन, सदर बाजार, गोल बाजार, नयापारा, छोटापारा, हांडी तालाब, शिव नगर, रविनगर, अहमदजी कॉलोनी, बूढापारा, मौदहापारा, बैजनाथपारा, मालवीय रोड, फूल चौक, बंजारी मंदिर, सत्ती बाजार, तात्यापारा ललिता चौक, अवधियापारा (सोहागा मंदिर क्षेत्र) इन इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
Water supply : राजधानी वासियों के लिए बड़ी खबर, इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
Leave a comment
Leave a comment