रायपुर: Kharge Visit in CG कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, आईटी और सीबीआई लगाकर लोकतंत्र का नाश करने लगी है। हम भारत जोड़ने में लगे हैं और बीजेपी भारत को टुकड़े-टुकड़े करने में लगी है। रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के दिन ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां ईडी के छापे पड़े। कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए उसी दिन ही छापेमारी की गई। कांग्रेस को डराने के लिए ऐसा काम किया गया। ईडी, सीबीआई और आईटी हमारे पीछे रखे गए हैं, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम मुकाबला करने वाले हैं और करेंगे।
‘मेरे आने से पहले ईडी की कार्रवाई’
Kharge Visit in CG उन्होंने कहा कि मैं रायपुर कल आने वाला था, उसके पहले ही ईडी की कार्रवाई हुई। अगर हम डरते तो देश को आजादी नहीं दिला पाते। अगर हम डरते तो फांसी पर नहीं चढ़ते। अगर हम डरते तो इंदिरा गांधी अपनी जान नहीं देती। अगर हम डरते तो राजीव गांधी अपनी जान नहीं देते। देश को बचाने के लिए हमने अपनी कुर्बानी दी।
कैग रिपोर्ट में 7 लाख करोड़ से भी ज्यादा घोटाले हुए’
खड़गे ने मंच से दावा करते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट में 7 लाख करोड़ से भी ज्यादा घोटाले हुए हैं। इसके केंद्र सरकार हमें डरा रही हैं। टू-जी कोल आदि के नाम पर डराते हैं। महंगाई और अनएप्लाईमेंट रोक नहीं पा रहे हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर मोदी ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। 10 साल हो गए हैं। ऐसे में 20 करोड़ नौकरियां अब तक नहीं मिलीं। कार्यक्रम में 355 करोड़ रुपए से अधिक के 1867 कार्यों लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ। 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक राशि बांटी गई।