Ganesh Chaturthi kab hai गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। हिंदी पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह वजह है कि लोग हर साल गणेश उत्सव का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पंचांगों के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर खास योग बनने जा रहे हैं। जिसकी वजह से इस बार की गणेश चतुर्थी और भी खास हो गई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह गणेश चतुर्थी कुछ राशियों के लिए बेहद खास है। आइए जानते हैं कि गणपति बप्पा किन राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं।
Read More : Salary Hike of Empoyess : सरकार ने इनकी सैलरी बढ़ाने का किया ऐलान, अब हर महीने इतने रुपए का होगा भुगतान
मेष राशि : गणेश चतुर्थी मेष राशि वालों के लिए शुभ मानी जा रही है। इस दिन मेष राशि के जातकों को भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद मिलेगा। इसके साथ ही इस दौरान मनोकामना पूर्ति का भी आशीर्वाद मिलेगा। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी।
मिथुन राशि :Ganesh Chaturthi kab hai मिथुन राशि के लिए गणेश चतुर्थी का दिन अत्ंयत लाभकारी और मंगलकारी माना जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर सफलता के नए दरवाजे खुलेंगे। इसके साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी। इस दौरान गणेशजी की कृपा से नौकरी और व्यापार में जमकर उन्नति करेंगे। इसके अलावा घर-परिवार में भी सुख समृद्धि बनी रहेगी।
Read More : Sex Racket : अपनी ही बेटियों से घिनौना काम करवाती थी महिला, पति ने जताया विरोध तो कर दी जमकर धुनाई
मकर राशि : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन काभी शुभ माना जा रहा है। इस दौरान बिजनेस-रोजगार में धन लाभ होने के साथ-साथ समाज में भी सम्मान मिलेगा। इसके साथ भी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होगी। वहीं इस दिन गणपति बप्पा का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें गुड़ अर्पित करें। ऐसा करने से चौतरफा तरक्की होगी।