छत्तीसगढ़ सचिव न्यू वैकेंसी 2023 :- अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आज आपके लाए हैं। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में निकली माइक्रो वाटरशेड सचिव भर्ती 2023 (गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023) के रिक्त पदों संबंधित पूरी डिटेल जानकारी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से छत्तीसगढ़ में निकली सचिव पदों पर वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और क्या रखी गई है इसकी शैक्षणिक योग्यताएं ।
माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती,
छत्तीसगढ़ सचिव भर्ती 2023,
छत्तीसगढ़ माइक्रो वाटरशेड सचिव भर्ती 2023
छत्तीसगढ़ जल संग्रहण विभाग मिक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023
छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव पद पर 12 वी पास भर्ती
छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर के पत्र क्र. 662 दिनांक 29.09.2022 के द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत WDC- PMKSY 2.0 हेतु गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 हेतु 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 हेतु 07 माइक्रोवाटरशेड स्वीकृत है। उक्त परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड समिति में सचिव पद हेतु 01 रू 5000/- (अक्षरी :- पांच हजार रूपये मात्र) एक मुश्त मासिक मानदेय पर संविदा नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है ।
विभाग का नाम :- जल ग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केंद्र, गरियाबंद, छग.
• पद का नाम :- माइक्रो वाटरशेड सचिव
• कुल पदों की संख्या :- 16 पद
• आवेदन प्रकिया :- ऑफ़लाइन (डाक माध्यम से )
• नौकरी स्थान गरियाबंद, छत्तीसगढ़ आवेदन की अंतिम तिथि 13/10/2023
विभागीय वेबसाइट :- gariaband.gov.in
सीजी सचिव न्यू वैकेंसी आयु सीमा :
छत्तीसगढ़ सचिव वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है इसकी अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को छूट भी प्रदान की गई है, पूरी जानकारी के लिए आप नीचे देकर लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ माइक्रोवाटरशेड सचिव आवश्यक दस्तावेज :
हाई स्कूल की अंकसूची
हायरसेकण्डरी स्कूल की अंकसूची
निवास प्रमाण पत्र
उच्चस्तरीय छानबीन समिति द्वारा जारी जाति प्रमाणप (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ के उम्मीदवारों हेतु)
• अनुभव प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र (शासकीय अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए)
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन इत्यादि स्वप्रमाि
अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न किया जावे.
गरियाबंद माइक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें
सबसे पहले नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म और विभगीय विज्ञापन डाउनलोड करें
• अब आवेदन पत्र पारूप को प्रिंट करा लेवें
• अब उसमे माँगी गई समस्त जानकारी भरें
और आवश्यक दस्तावोजों के साथ
बताये गये पते पर लास्ट डेट से पहले स्पीड कर दे !
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h