रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के साए में हो रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज या कल में आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में यह मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी।
भूपेश कैबिनेट की बैठक आज शाम 6 बजे से मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है। आचार संहिता लगने से पहले होने वाली इस अंतिम कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावनाएं है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में जल्द ही आचार संहिता लागू होने की बात कही है। आचार संहिता लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में चुनाव से संबंधित कई तरह के प्रतिबंध लग जाएंगे।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h