Jarvo Viral Photos: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ‘Jarvo’ की इंट्री हो गई. दरअसल, चेपॉक में ‘Jarvo’ की इंट्री खूब सु्र्खियां बटोर रही हैं, लेकिन लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में घुसना ‘Jarvo’ को महंगा पड़ गया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के जौरान ‘Jarvo’ मैदान में घुस गए. अब आईसीसी ने ‘Jarvo’ पर एक्शन लिया है.
इंग्लिश यूट्यूबर ‘Jarvo’ उर्फ डेनियल जार्विस की चेपॉक में इंट्री…
दरअसल, इंग्लिश यूट्यूबर ‘Jarvo’ उर्फ डेनियल जार्विस भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ग्राउंड में घुसे. इसके बाद सिक्योरिटी टीम जल्द ही एक्शन में आई. साथ ही सिक्योरिटी टीम ने ‘Jarvo’ को मैदान से बाहर निकाला. इस दौरान ‘Jarvo’ टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे थे. इस दौरान ‘Jarvo’ भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली संग बात करते भी नजर आए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ‘Jarvo’ का फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईसीसी ने ‘Jarvo’ पर लिया बड़ा एक्शन…
गौरतलब है कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब लाइव मैच के दौरान ‘Jarvo’ ग्राउंड में घुसा हो. दरअसल, ‘Jarvo’ पहली बार मैदान में 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान में घुसे थे. वह इस मैच के दौरान 3 बार सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर मैदान में घुसने में कामयाब रहे थे. बहरहाल, अब आईसीसी ने ‘Jarvo’ पर बड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने ‘Jarvo’ को वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों से बैन कर दिया है. दरअसल, आईसीसी से पहले हेडिंग्ले लीड्स ने ‘Jarvo’ पर लाइफटाइम बैन लगाया है.