एकादशी को जल चढ़ाने से बचें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी में जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
इससे व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. उनके बनते कार्यों में रुकावट हो सकती है. इसके अलावा माना जाता है कि इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इसलिए एकादशी के दिन तुलसी में जल देने से बचना चाहिए.
तुलसी को दक्षिण दिशा में न रखें: वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी दक्षिण दिशा में न रखें. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है. जीवन में कठिनाइयां आने लगती हैं. इसके अलावा, यदि आप तुलसी को दक्षिण दिशा में रखते हैं तो धन आगमन पर विराम लग जाता है. (Image- Canva)
अधिक मात्रा में ना दें जल: तुलसी के पौधे में अधिक मात्रा में जल नहीं चढ़ाया जाना चाहिए. ऐसा करने से तुलसी के पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं. इससे तुलसी का पौधा सूख सकता है. ऐसा माना जाता है कि घर में लगा तुलसी का पौधा सूख जाना शुभ संकेत नहीं होता है. इससे जीवन में दरिद्रता बढ़ती है. (Image- Canva
सूर्योदय में जल चढ़ाना शुभ: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में जल देने का सबसे उपयुक्त समय सुबह सूर्योदय काल का है. ऐसा माना जाता है कि सूर्योदय के समय तुलसी में जल देने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है और आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है. (Image- Canva)
बिना सिलाई के वस्त्र: पुराणों में बताए विवरण के अनुसार तुलसी के पौधे में जल देते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपने बिना सिलाई का एक वस्त्र पहना हुआ है. सिले हुए कपड़े पहनकर तुलसी में जल देने से लाभ प्राप्त नहीं होता.
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h