Small Breast: जिन लड़कियों के ब्रेस्ट साइज़ छोटे होते है वह ऐसे भी छोटे ब्रेस्ट साइज़ के कारण परेशान रहती है लेकिन उसके साथ और कई परेशानी होती है जिनका अक्सर यह लड़किया सामना करती है।
कभी आपको आपके साइज़ के ब्रा नहीं मिलते तो लोगों के ताने आपको परेशान कर देते है।
जाने किस परेशानी का सामना करती है छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियां
1. Finding a perfect bra is a task
आपको अपने लिए ब्रा ढूँढना काफी मुश्किल लगता है क्योंकि सबसे छोटा ब्रा भी आपके लिए काफी बड़ा हो जाता है। आपको अपने लिए परफेक्ट साइज़ का ब्रा ढूँढने के लिए काफी मेहनत लग जाती है। अक्सर ऑनलाइन लिंगरी शॉपिंग के दौरान आपके गूगल सर्च की हिस्ट्री मे सिर्फ छोटे ब्रेस्ट के लिए ब्रा की सर्च हिस्ट्री होती है।
2. Ceavage doesn’t exist for you
छोटे ब्रेस्ट वाले लड़कियों के लिए क्लिवेज जैसी कोई चीज एकजिस्ट ही नहीं करती है चाहे आप कितना भी काउन्टरिंग कर ले या अपने ब्रेस्ट साइज़ को बढ़ाने के लिए मेहनत करे। इसके कारण लड़किया नेक्लाइन टॉप्स या ड्रेससेस भी नहीं पहन पाते है।
3. You find guys with bigger boobs than you
अक्सर आप ऐसे लड़के से मुलाकात करते है जिनके आपसे ज्यादा बड़े बूब्स है और यह देख के आपको भी काफी अजीब लगता है।
4. Strapless is not for you
आप चाह के भी स्ट्रैप्लिस टॉप या स्ट्रैप्लिस ड्रेस नहीं पहन सकते है क्योंकि इसे पहनने के लिए आपके ब्रेस्ट साइज़ बड़े होने चाहिए जिसके कारण ऐसे कपड़े आसानी से टीके रहे, छोटे ब्रेस्ट मे ऐसे कपड़े नहीं टिकते है और फिसल जाते है।
5. Girls with bigger boobs get a chance to tease you
“तुम्हारे ब्रेस्ट कितने छोटे है”, “तुम ऐसा करो इससे तुम्हरे ब्रेस्ट बड़े हो जाएंगे”, “ब्रेस्ट इम्प्लैन्ट सुना है”- इस तरह के प्रश्न तो हर छोटे ब्रेस्ट वाली लड़किया अक्सर बड़े ब्रेस्ट साइज़ वाली लड़किया द्वारा सुनती ही है। और इस तरह की बातें बार बार सुन के अक्सर इरिटैट हो जाते है और किसी के इन बात का दोहराना पसंद नहीं करती है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h