रायपुर। Transfer Order of IAS and IPS Officer चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य शासन ने कलेक्टर और एसपी की नई पोस्टिंग की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर और रायगढ़ में कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर कलेक्टर और कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर बनाए गए हैं। खाद्य विभाग के विशेष सचिव रहे मनोज सोनी की जगह इफ्फत आरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Read More : Sofia Ansari Sexy Video: सोफिया अंसारी ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने
Transfer Order of IAS and IPS Officer इसी तरह गृह विभाग ने तीन जिलों में एसपी की पोस्टिंग की है। जारी आदेश के अनुसार रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, मोहित गर्ग को राजनांदगांव और जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है। बिलासपुर से हटाए गए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी की जगह अर्चना झा और संजय ध्रुव की जगह अभिषेक कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More : सालों की अफेयर के बाद प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी के साथ युवती ने रचाई शादी, पुलिस से ये मदद की गुहार
आयोग ने इन्हे हटाया था
बता दें कि आचार संहिता लगने के तीन दिन के भीतर ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की थी। चुनाव प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने और पारदर्शिता को प्रभावित करने की शिकायतों पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने कुल आठ अधिकारियों को हटा दिया था। इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजय झा (बैच 2011), रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ( बैच 2012), राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा (बैच 2010), दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा(2014) और कोरबा एसपी उदय किरण (बैच 2015) का नाम शामिल था। इसी तरह एडिशनल एसपी में बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था।