बलौदाबाजार: Baloda Bazar News जिले में पुलिस ने बीजेपी नेता के घर दबिश दी। इस दौरान कांग्रेस नेता समेत 24 लोग जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 लाख 87 हजार 62 रुपए कैश, 2 कार, एक बाइक और 24 मोबाइल जब्त किया है। मामला सिमगा क्षेत्र का है, लेकिन कार्रवाई हथबंध पुलिस ने की है।
छापेमारी के बाद आरंग विधानसभा प्रभारी और बलौदाबाजार बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल पांडेय फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं उसके बेटे अनिकेत पांडेय और जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
Baloda Bazar News बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से सिमगा में बीजेपी नेता अनिल पांडेय के घर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा सहित आसपास के लोगों को जमावड़ा रहता है। हथबंध पुलिस ने ब्राह्मण पारा स्थित उसके मकान में दबिश देकर जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है।
जुआरियों ने लगा रखे थे मुखबिर
जब बीजेपी नेता के घर जुआ का फड़ लगता था, तब जुआरी आसपास के इलाके में अपने मुखबिर लगा देते थे। पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंचती उससे पहले ही भाग निकलते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने टीम बनाकर बेहद सतर्कता के साथ दबिश दी। ये कार्रवाई हथबंध पुलिस ने, सिमगा पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
बीजेपी नेता के घर हुई घेराबंदी
पुलिस ने बीजेपी नेता के घर को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक पुलिस को अपने सामने देखकर सभी जुआरी घबरा गए। उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि मुखबिर लगाने के बाद भी पुलिस उन तक आसानी से पहुंच गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।