राजनांदगांव । सीएम भूपेश बघेल ने पहले चरण के मतदान से पहले राजनांदगांव के गेंदाटोला में चुनाव प्रचार किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कांग्रेस के पांच साल के काम को जनता के बीच में रखा.सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है.कांग्रेस ने सरकार बनाते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी का किया.
आगामी विधानसभा चुनाव में भी यदि कांग्रेस की जीत होती है तो किसानों की कर्जमाफी होगी.राहुल और प्रियंका के दौरों का किया जिक्र :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी सभा चल रही है. चुनाव में चार दिन बाकी है. आज 2 तारीख है. 7 तारीख को प्रथम चरण का मतदान होगा. लगातार बस्तर का दौरा हम लोगों ने किया. खड़गे जी,प्रियंका जी,राहुल गांधी जी आ रहे हैं. राजनांदगांव में भी राहुल गांधी का शानदार कार्यक्रम हुआ. चुनाव में तय होता है कि अगले 5 साल में किसकी सरकार बनेगी.
किस पार्टी की सरकार बनेगी. पार्टी क्या-क्या किसानों के लिए महिलाओं के लिए लोगों के लिए करेगी. कौन सी योजना लेकर आ रही है. उसे योजना के हिसाब से काम चलता है.बीजेपी की योजनाओं पर साधा निशाना :सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी रही. लेकिन लोगों के लिए क्या किया. किसानों के लिए क्या योजना लेकर आए. लोगों को कौन सी योजना का लाभ मिला. केवल चावल बांटने का काम किया गया है. उसमें भी जिसके पास है, उसके पास चार से पांच कार्ड और जिसके पास नहीं है उसके लिए कुछ नहीं. जरूरतमंद के लिए कुछ नहीं था.