वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पनौती शब्द से कटाक्ष किए जाने पर केंद्रीय खाद्य एवम वितरण मंत्री अश्वनी चौबे भड़क गए। अश्वनी चौबे ने राहुल गांधी को संस्कार याद दिलाते हुए जनता द्वारा राहुल गांधी को बैतालपुरी भेजने की बात कही। अश्वनी चौबे ने पीएम के अपमान को काशी का अपमान बताया, तो वही हलाल उत्पादों को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित करने की सराहना किया। इसके साथ ही अश्वनी चौबे ने 5 राज्यों के चुनाव और अगामी लोकसभा में बीजेपी का मंगल ( जीत) होने का दवा किया।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…
वाराणसी के रविंद्रपुरी में एक निजी रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे नहीं कहना चाहिए यह भारत जो है, वह सनातन है और सनातन शाश्वत है।वह दूसरों का कभी अपमान नहीं करता लेकिन दुर्भाग्य है जो इस संस्कृति को जानते ही नहीं है, जो इस संस्कृति को मानते ही नहीं है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…
जिनका संस्कृति से कोसों दूर का कोई संबंध नहीं है भले ही ऊपर से वह जनेऊ धारण कर ले नाटक करने के लिए कभी-कभी मंदिर में जाकर के जनेऊ पहन लेता है यह नकली लोगों से देश नहीं चलता है। यह नकली लोगों से संस्कृति की रक्षा नहीं होगी असली संस्कृति की रक्षा करने वाले लोग उनके शब्द उनके विचार उनके व्यवहार उनके बोलने का ढंग जो है वह संसदीय होता है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…
इस प्रकार की भाषा का प्रयोग वही कर सकता है,जो संस्कृति से जुड़ा हुआ नहीं है। उनको संस्कार सात जन्म लगेंगे तब भारत का संस्कार अपना पाएंगे प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार की ओछी बात करने वालों को जनता बैतालपुरी पहुचायेगी, ऐसे लोग नेपाल के तराई में छुप जाएंगे और बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे। प्रधानमंत्री का अपमान करना काशी के लोगो का अपमान करने जैसा है। काशी के लोग और बाबा विश्वनाथ का श्राप ऐसे लोगो को लगेगा।
Read More : Aaj Ka Rashifal : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खींचा चला आएगा पैसा, घर में नहीं होगी धन की कमी…