रायपुर : CM Oath Ceremony बुधवार को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति को देखते हुएकार्यक्रम स्थल की सुरक्षा पांच लेयर में की गई है।
साइंस कालेज मैदान 15 सौ जवानों के घेरे में रहेगा। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल का तीन किलोमीटर का क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। वीवीआइपी गतिविधियों को देखते हुए मंगलवार को आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। आस-पास के होटलों में रुकने वालों की जानकारी ली गई। साथ ही होटल वालों से हर आने-जाने वाले के पहचान पत्रों के जांच के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने सुगम यातायत के लिए पार्किंग और रूट मैप चार्ट जारी किया है।
वाहनों की सघन जांच
CM Oath Ceremony प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। जिले के जवानों के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर सहित अन्य जिलों के अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के तीन दिन पहले यानी स्टेडियम की आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। साथ ही आसपास संचालित गैरेज के सामने खड़ी पुरानी गाड़ियों को भी हटा दिया गया है। ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।
प्रवेश के लिए 15 से ज्यादा गेट
कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। 15 से ज्यादा जगहों से प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा वीवीआइपी और वीआइपी गेट भी बनाए गए हैं। जहां पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ टीआइ और जवानों की तैनाती की गई है। सभी की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।