Anupam Mittal Car Collection: हमारे देश भारत में इस समय अधिकतर लोग अपना बिज़नेस और Startups शुरू करना चाहते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि पिछले कुछ सालो के अंदर बिज़नेस की दुनिया में कई सारे भारतीय Startup फाउंडर ने करोड़ो अरबो की कंपनी खड़ी कर डाली हैं। जिससे बहुत सारे लोग प्रेरित हुए हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बिज़नेस की दुनिया से Anupam Mittal की जानकारी लेकर आये हैं।
अगर आपका बिज़नेस और Startups में इंट्रेस्ट हैं तो आप Anupam Mittal को जरूर जानते होंगे, अनुपम मित्तल भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक Shaadi.com के फाउंडर हैं। इसके आलावा बिज़नेस रियलिटी शो “Shark Tank India” में जज यानी Shark के तौर पर भी अनुपम मित्तल लोगो के बीच में काफी लोकप्रिय हैं।
ऐसे में अब बहुत सारे लोग हैं जो Anupam Mittal Car Collection के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, पर उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Anupam Mittal Car Collection के बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके।
Anupam Mittal कौन हैं?
Anupam Mittal भारत के लोकप्रिय Entrepreneur और Angel Investor हैं, ये भारत की लोकप्रिय कंपनी Shaadi.com और People Group के फाउंडर हैं। इसके आलावा अनुपम मित्तल भारत के बिज़नेस रियलिटी शो Shark Tank India में शार्क भी हैं जिन्होंने अभी तक सीजन 1 और 2 दोनों में आयी कुल 60 कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया हैं। साथ ही में अनुपम ने कई बॉलीवुड फिल्म जैसे – 99 और Flavors में एक्टिंग भी की हुई हैं।
भारतीय स्टार्टअप दुनिया में Anupam Mittal ने लगभग 300 से अधिक कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया हुआ हैं जिसमे से कुछ Startups कम्पनिया ये हैं – Ola, BigBasket, Rapido, Agnikul आदि। इनका जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई शहर में हुआ था।
अगर इनके Awards की बात करें तो अनुपम मित्तल को अभी तक बिज़नेस की दुनिया से कई सारे Awards भी मिल चुके हैं। वही अगर Anupam Mittal Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी कुल सम्पति लगभग 185 करोड़ रुपए के पास में हैं।
View this post on Instagram
Anupam Mittal Car Collection
Anupam Mittal Car Collection
अगर Anupam Mittal Car Collection की बात करें तो इनके पास इस समय 3 सबसे बड़ी लक्ज़री गाड़िया हैं – Lamborghini Huracan, Audi S5 और Mercedes Benz S-Class नीचे हमने इन तीनो गाड़ियों के बारे में जानकारी दी हुई हैं।
1. Lamborghini Huracan
Anupam Mittal के पास Yellow रंग की शानदार Lamborghini Huracan Evo Spyder गाडी हैं, जो कि एक कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कार हैं। भारत में Lamborghini Huracan Evo Spyder बहुत ही कम लोगो के पास हैं और उन कम लोगो की सूचि में अनुपम मित्तल भी शामिल हैं।
Lamborghini के इस कार में आपको 5204cc का काफी पावरफुल इंजन दिया जाता हैं, इसके आलावा इस गाडी की लुक काफी लक्ज़री और स्टाइलिश हैं। अगर Lamborghini Huracan के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाडी की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए के पास में हैं।
2. Audi S5
Audi कंपनी की लगभग सभी लक्ज़री गाड़िया भारत में काफी लोकप्रिय हैं और भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Audi की लक्ज़री गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं। Anupam के पास ऑडी कंपनी की Audi S5 गाड़ी भी हैं, ये गाडी Premium Sedan सेगमेंट की कार हैं जिसमे आपको 2994cc का बेहद ही तगड़ा इंजन मिलता हैं।
अगर Audi S5 के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस गाडी की कीमत लगभग 80 लाख से लेकर 85 लाख रुपए के बीच में हैं। Audi के इस शानदार गाड़ी में लोगो के कई कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं, इसी कारण Audi S5 अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया गाडी हैं।
3. Mercedes Benz S-Class
Anupam Mittal Car Collection में इनके पास Mercedes की प्रीमियम लक्ज़री सेडान सेगमेंट की कार Mercedes Benz S-Class भी इनके कलेक्शन में शामिल हैं। Mercedes की इस S Class कार को भारत में बहुत सारे लोग प्यार करते हैं क्योकि इसका लुक काफी शानदार हैं और इसमें 6 सिलिंडर के साथ 2999c का पावरफुल इंजन दिया जाता हैं।
अब अगर Mercedes Benz S-Class के कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस कार की कीमत लगभग 1.50 करोड़ के पास में हैं। Mercedes के इस कार में सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें आपको 10 Airbags भी देखने के लिए मिल जाते हैं।
तो ये 3 सबसे पॉवरफुल Luxury गाड़िया Anupam Mittal Car Collection में शामिल हैं, जिनके बारे में अब आपको जानकारी हो चुकी हैं।
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Anupam Mittal Car Collection के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि सभी लोगो को पता लग सके कि शार्क अनुपम के पास कौन कौन सी गाड़िया हैं।