अहमदाबादः Dehati Couple Sexy Video गुजरात के अहमदाबाद में एक कपल के चलती बाइक पर रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अहमदाबाद पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने के बाद एक व्यक्ति विवेक रामवानी को गिरफ्तार किया है। वीडियो में वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए और बाइक चलाते हुए एक लड़की के साथ रोमांस करता दिख रहा है। यह वीडियो 25 फरवरी का है, जिसमें 21 वर्षीय विवेक रामवानी अपनी बाइक पर अपने सामने बैठी एक लड़की के साथ रोमांस करते नजर आ रहा है।
इस दौरान अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर सड़क पर अश्लील हरकत कर रहे इस कपल ने हेलमेट भी नहीं पहना है। इस कपल की इस हरकत को कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया।
Dehati Couple Sexy Video विवेक निकोल रिंग रोड पर बाइक चला रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और विवेक को हिरासत में ले लिया। उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177, 181, 184, 110 और 117 के तहत आरोप लगाए गए हैं। लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है निकोल रिंग रोड पर बाइक पर युवक-युवती के रोमांस वाले वायरल वायरल वीडियो को लेकर बाइक चालक और अज्ञात लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला बीते साल सितंबर महीने में राजस्थान के जयपुर में देखने को मिला था। जहां एक कपल द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए चलती बाइक पर किस करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया था। जयपुर पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार युवक का चालान किया था। इस वायरल वीडियो में, एक युवक को व्यस्त सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया था, जबकि महिला उसके पीछे बैठी थी। वीडियो में दिख रहा था वह युवक बाइक चलाते समय सड़क की तरफ न देखकर बल्कि अपने पीछे बैठी महिला को किस कर रहा था।
નિકોલ રીંગરોડ ખાતે બાઇક ઉપર અસ્લીલ ચેન ચાળા કરતા યુવકનો સોશિયલ મીડીયામાં વાયરલ થયેલ વિડીયો બાબતે બાઇક ચાલક તેમજ અજાણી યુવતી વિરુધ્ધ કરવામાં આવેલ કાયદેસરની કાર્યવાહી અમદાવાદ ટ્રાફિક પોલીસ pic.twitter.com/hK1lDw84fV
— Ahmedabad Police અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) February 29, 2024