नई दिल्ली : Jharkhand Lok Sabha Election Date 2024 : झारखंड समेत देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरीकों का ऐलान हो गया है। देश भर में सात चरणों में मतदान होगा और चार जून को चुनाव परिणाम आएंगे। झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। वहीं, मतगणना 4 जून को होगी। झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चार चरणों में मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बातें
Jharkhand Lok Sabha Election Date 2024 : झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई
मतदान की तिथि- 13, 20, 25 मई और एक जून
झारखंड में हैं 14 लोकसभा सीटें
Jharkhand Lok Sabha Election Date 2024 : झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में चुनाव होगा। यहां पिछली बार चार चरणों में वोटिंग हुई थी और भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भाजपा-आजसू गठबंधन ने राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछले कुछ महीनों से राज्य में राजनीति पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का ध्यान खासकर यहां बना हुआ है। लगभग 15 दिन पहले पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही यह पहली बार है, जब कांग्रेस का झारखंड से प्रतिनिधित्व न तो फिलहाल राज्यसभा में है और न ही लोकसभा में है।
कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने को बीजेपी ने गीता को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मगर, अब उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड से राज्यसभा में भी कोई नेता नहीं है।