CG Lok Sabha Election Result 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। राजनीतिक पार्टी में जबरदस्त रुझान देखने को मिलेगा। आज दांव पर लगे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट गिनने से शुरुआत होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।
वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के सरगुजा लोकसभा के वोटों की गिनती तीन जिलों में होगी। सरगुजा से फाइनल रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बता दें कि सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। सरगुजा में सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती होगी। वहीं सूरजपुर और बलरामपुर में सीधे EVM से काउंटिंग शुरू होगी। 14 लाख 53 हजार 444 वोटों की गिनती की जानी है।
CG Lok Sabha Election Result 2024: जांजगीर में मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबन्ध व्यवस्था की गई है। वहीं 8 बजे से मतगणना शुरू होनी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैयारी पूरी हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की एकमात्र अनुसूचित जाति आरक्षित सीट जांजगीर-चांपा है। भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। वहीं भिलाई शहर में भी लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। काउंटिंग के लिए पार्टी नेता पहुंचने लगे हैं। पुलिस बल सुबह 5 बजे से तैनात है। 5 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी, अधिकारी तैनात हैं।