न्यूयॉर्कः India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Live टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस हो गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस से पहले न्यूयॉर्क में हुई तेज बारिश के कारण मैच में आधा घंटे की देरी हुई।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कॉन्फिडेंस हाई है। भारत ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। रोहित ब्रिगेड ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी रविवार को फिर से दमखम दिखाने के लिए बेकरार होंगे।
India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Live वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का निराशाजनक शुरुआत से मनोबल टूट चुका है। पाकिस्तान पहले मैच में संयुक्त मेजबान अमेरिका के विरुद्ध उलटफेर का शिकार हो गया। न्यूयॉर्क की पिच असमान उछाल के कारण लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां 100 रन बनाने के लिए टीमों को जूझना पड़ रहा है। हालांकि, गेंदबाजों की तूती बोल रही है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच लो स्कोरिंग रहेगा या रनों का पहाड़ खड़ा होगा, यह देखने वाली बात होगी।
मैच में ये है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ।