एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. मेकर्स ने मंगलवार 25 जून को ‘इंडियन 2’ (Indian 2) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
कमल हासन ने दोहराई अपनी ये भूमिका
बता दें कि सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर ‘इंडियन 2’ (Indian 2) का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर बेहद दमदार है. कमल हासन (Kamal Haasan) भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ स्वतंत्रता के दूसरे युद्ध की घोषणा करते हुए उन्होंने एक बार फिर से लड़ाई शुरू कर दिया है. इस फिल्म में एक्टर ने अपनी सेनापति की भूमिका को ही दोहराया हैं. कमल हासन (Kamal Haasan) 69 साल की उम्र में भी अपने लुक और स्टंट से फैंस को क्रेजी बना दिया है. 28 साल पहले आई कमल की फिल्म इंडियन का सीक्वल है.
‘इंडियन 2’ की शूटिंग के दौरान पानी तक नहीं पीते थे कमल
वहीं मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कमल हासन (Kamal Haasan) को पानी तक नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि कमल हासन (Kamal Haasan) के मेकअप को पूरा करने में 3 घंटे लगते थे और सुपरस्टार पूरे दिन उसी लुक में बैठे रहते थे. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि कमल हासन को कुछ भी नहीं चाहिए क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाएगा. वह स्ट्रॉ का यूज करते थे और केवल लिक्विड डाइट ही लेते थे. सिद्धार्थ ने यहां तक कहा कि जब वह पैकअप के बाद सेट से चले जाते थे तो कमल सिर्फ मेकअप हटाने के लिए 2.5 घंटे तक बैठे रहते थे.