अपने करियर में 4 शो जीतने वाले एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) अपनी लव लाईफ में काफी खुश हैं. साल 2018 में उन्हेंने एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) से शादी कर लिया था. वहीं, अब शादी के 6 साल बाद प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस कपल के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है.
बता दें कि खुद प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों ने बड़े ही खास तरीके से इस खबर को शेयर किया है. पहली फोटो में दो गाड़ियां रखी हैं, एक बड़ी और एक छोटी. इसके बाद दूसरी फोटो में दोनों गाड़ी के आगे प्रिंस खड़े हुए दिख रहे हैं.
युविका को कहा आप दूसरे नंबर पर
फोटोज शेयर करने के साथ प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने लिखा है कि ‘हैल्लो सभी को. मुझे नहीं पता अपनी फीलिंग्स को कैसे शेयर करूं क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं और सेम टाइम पर नर्वस भी हैं. भगवान को थैंक्यू भी है और पैरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेज भी हैं क्योंकि प्रीविका का बेबी आने वाला है बहुत जल्द. अब सब उसके लिए हो जाएगा. बेबी युविका चौधरी अब तुम दूसरे नंबर पर आओगे मेरे पैरेंट्स के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा, क्योंकि हमारी लाइफ का जो सेंटर होने वाला है या वाली है. मैंने जितनी भी मेहनत की है वो सब उसके लिए है.’
थैंक्यू भी बोला
प्रिंस ने आगे लिखा, ‘जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला था, अब हम प्रेग्नेंट हैं तो हम हर इमोशन को एंजॉय कर रहे हैं. हर स्कैन को जीने वाले स्कैन को देखकर रोने वाले और घर आकर उसके बारे में बात कर-कर के हंसने खुश होने वाले रहे हैं. भगवान का शुक्राना जिसने हर खुशी दी है हमें. थैंक बेबी मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए. अब इस गिफ्ट के साथ हमारे पैरेंट्स दोबारा पैरेंट्स बन जाएंगे. मुझे इंतजार है उस पल के लिए जब उसके दादा-दादी, नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे. तुम उसे अंग्रेसी सिखाना और मैं पंजाबी और हिन्दी. आई लव यू और याद रखना थोड़े दिन बाद तुम नंबर 2 पर आओगे.’
View this post on Instagram