बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी के बाद उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कई तो उन्हें बिहार में न घुसने तक की धमकी भी दे चुके हैं. शादी के बाद लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हैं. वहीं, अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए हेटर्स को तगड़ा जवाब दिया है. इंस्टाग्राम पर एक आर्टिस्ट ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के रिसेप्शन पार्टी की फोटो को आर्ट फॉर्म में शेयर किया है.
इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- लव यूनिवर्सल रिलीजन है. आर्टिस्ट द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. आर्टिस्ट की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए न्यूलीवेड एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बिल्कुल सही बात. ये कितनी सुंदर तस्वीर है. आपका शुक्रिया.’
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के इस कमेंट से उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने के लिए ट्रोल करने वालों को जवाब मिल गया है. वहीं, एक यूजर ने कपल के सपोर्ट में लिखा- ‘शाहरुख-गौरी और करीना-सैफ से समस्या नहीं है. लेकिन इनके रिलेशन को लेकर इश्यू बनाया जा रहा है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बिल्कुल सही बात है. मानवता ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए.’