Sudarshan Patnaik: नई दिल्ली। ओडिशा के विश्व स्तर पर प्रशंसित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस में भारत का नाम रोशन किया है। सुदर्शन ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है। इस खास मौके पर सुदर्शन पटनायक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनको पुरस्कार मिल रहा है। इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बनाई थी 12 फीट की रेत की मूर्ति
बता दें कि प्रतियोगिता में सुदर्शन पटनायक ने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट की रेत की मूर्ति बनाई थी। कैप्शन में उन्होंने नमस्कार!, महाप्रभु जगन्नाथ भी लिखा था। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल गोल्डन सैंड मास्टर चैंपियनशिप का आयोजन 4-12 जुलाई को किया गया था। इस प्रतियोगिता का थीम इतिहास, पौराणिक कथाओं और परियों की कहानी था, जिसमें दुनिया भर के 21 मास्टर सैंड आर्टिस्ट ने भाग लिया, जिसमें पटनायक भारत से एकमात्र प्रतिभागी थे।
सीएम माझी ने दी बधाई
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुदर्शन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदर्शन की अद्वितीय प्रतिभा ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है और ओडिशा को भी गौरवान्वित किया है। माझी ने कहा कि इस प्रख्यात रेत कलाकार ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।”