सीहोर: Sehore Jane Ke liye Kitna Paisa Lagta Hai कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न केवल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, बल्कि इन व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को कुबेरेश्वर धाम तक आवागमन, पेयजल, पार्किंग, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सहायता के लिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है। सड़क पर यातायात सामन्य गति से चल रहा है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी सेवाभाव से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना के लिए लगातार ड्यूटी पर तैनात है।
चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा
Sehore Jane Ke liye Kitna Paisa Lagta Hai कुबेरेश्वर धाम में गम्भीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए पांच बिस्तरों का आईसीयू अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं, जिसमें 24 घंटे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आने पर श्रद्धालुओं को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सामान्य बीमारी के इलाज के लिए अन्य हेल्थ कैप भी लगाए गए हैं। मरीजों को जांच, परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं।
पेयजल की पर्याप्त और बेहतर व्यवस्था
कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना न पड़े इसका खास ध्यान रखा गया है। जगह जगह प्याउ लगाए हैं । पानी की रिफलिंग के लिए ग्राम पंचायतों से पर्याप्त टैंकरो की व्यवस्था की गई है। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही पानी की शुद्धता के लिए के जल स्त्रोंतों के साथ ही टैंकरों में क्लोरीन डाली जा रही है । टैंकरो में नल फिटिंग का कार्य पीएचई तथा रिफिलिंग का कार्य जनपद पंचायत, नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है ।
पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान
कुबेरेश्वर धाम में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है और उसमें पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऑटो और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग स्थल होने से यातायात में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आया और पार्किंग स्थल से श्रद्धालु से कथा पंडाल तक आसानी से पहुंचे ।
सहायता केन्द्रों में चौबीस घंटे स्टॉफ उपलब्ध
पुलिस सहायता केंद्र में पूरे समय पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। कुबरेश्वर धाम में खोया पाया सूचना के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं। सहायता केन्द्र में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्था से संबंधित पूरी जानकारी भी दी जा रही है ।
भोजन शाला का व्यवस्थित संचालन
कुबरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए तैयार करने और वितरित करने के लिए बनाई गई भोजन शाला में पर्याप्त अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही औषधि एवं खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों द्वारा बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को आसानी से भोजन प्राप्त हो रहा है।
ऑटो का किराया निर्धारण
जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा स्टेशन और बस स्टेण्ड से कुबेरेश्वर धाम आने जाने के लिए प्रति सवारी ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है, ताकि यात्रियों से अधिक राशि की वसूली नही की जा सके । जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने बताया कि अभी तक ज्यादा किराया लेने की कोई शिकायत नही आई है। सीहोर रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम का 25 रुपए प्रति सवारी तथा सीहोर बस स्टैंड या सीहोर शहर से कुबेरेश्वर धाम का 20 रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। बसों का किराया पूर्व से ही निर्धारित है। निर्धारित किराया से अधिक वसूल करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।