इंदौर: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या आज दुनिया भर में करोड़ों में है। इन दिनों स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ गई है। कई बार यह चार्ज होते समय ब्लास्ट हो जाता है, तो कुछ मामलों में देखा गया है कि जेब में रखा स्मार्टफोन भी ब्लास्ट हो जाता है। यहां आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के क्या कारण हैं और इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए क्या करना चाहिए।
इन कारणों से ब्लास्ट होता है फोन
खराब बैटरी
यदि आपके फोन में फूली हुई अथवा क्षतिग्रस्त बैटरी है, तो यह मोबाइल ब्लास्ट का कारण बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि यदि आप अपने फोन की बैटरी बदलवाते हैं तो इसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।
खराब चार्जर
खराब चार्जर का उपयोग करने से आपकी बैटरी खराब हो सकती है, जिससे स्मार्टफोन ब्लास्ट भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप चार्जर खरीदते वक्त इसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और किसी प्रमाणित कंपनी का ही चार्जर खरीदें।
गर्मी में फोन का उपयोग
कई बार अत्यधिक गर्मी में फोन का उपयोग करना भी भारी पड़ सकता है। स्मार्टफोन को अधिक गर्म स्थान या धूप में नहीं रखना चाहिए।
गलत तरीके से फोन खोलना
कई बार यूजर्स घर पर ही फोन को गलत तरीके से खोल देते हैं या इसे मॉडिफाई करने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने से फोन का इंटरनल सेटअप खराब हो जाता है, जिससे फोन में ब्लास्ट होने का खतरा रहता है।
हल्की क्वालिटी की एसेसरीज
यदि आपके फोन का कोई पार्ट खराब हो गया है तो आपको इसे बदलवाते वक्त गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घटिया क्वालिटी की एसेसरीज आपके फोन में ब्लास्ट का कारण बन सकती है।