रायपुर: CG me kaha barish ho rahi hai प्रदेश में पिछले 10 दिनों की बारिश के बाद अब पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बिलासुपर में भी मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
CG me kaha barish ho rahi hai मौसम विभाग के अनुसार, 24 व 48 घंटे में कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुृईखदान जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला व कांकेर में आरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में कोरबा, दर्री, कटघोरा में 110 मिमी पानी बरस गया।
अगस्त में भी अच्छी बारिश के आसार
प्रदेश में अगस्त में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जुलाई के आखिरी दिन तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 598.1 मिमी बारिश हो चुकी है।
आपको बता दें कि पिछले महीने जून में 564.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।