indefinite hunger strike: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेज के फर्जीवाड़े के बाद अब प्रदेश के b.Ed कॉलेज कटघरे में है, जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है। लेकिन एसटीएफ की जांच में ग्वालियर का जीवाजी विश्वविधालय सहयोग नहीं कर रहा है। एसटीएफ दो बार कॉलेजों की जांच ओर उसके दस्तावेजों को लेकर दो बार रिइमांडर दे चुका है। वहीं अब इस मामले में एनएसयूआई कूद आयी है। वो अब बीएड कॉलेज में बरती जा रही ढिलाई के खिलाफ जीवाजी विश्वविधालय के कैंपस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गयी है।
indefinite hunger strike: NSUI ने कल रात से अपनी भूख हड़ताल बीएड कॉलेजों के खिलाफ शुरू की है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी ने ऐसे बीएड कॉलेजों को मान्यता दी है, जिनके पास खुद की बिल्डिंग तक नही है। इसलिए ऐसे कॉलेज की जांच चाहते है, साथ ही दोषी यूनिवर्सिटी के आधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई। छात्रों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है। एक ही भवन में तीन-तीन कालेज संचालित होते हैं। साथ ही जिन कॉलेज पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। वहां अभी एडमिशन हो रहे है।