जस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामले आया है। भारतीय सेना के जवान के साथ जयपुर पुलिस ने मारपीट की है। जयपुर के शिप्रापथ थाने का मामला बताया जा रहा है। यहां पर पुलिस ने सेना के जवान को निर्वस्त्र करके पीटा गया और फिर लोगों के बीच बैठा दिया।
इन घटना की जानकारी जैसे ही राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिली, वह तुरंत थाने पहुंच गए हैं। उन्होंने एसीपी को जमकर फटकार लगाई और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का वीडियो हो रहा वायरल
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाने के अंदर पुलिस से कह रहे हैं कि हम राजस्थान पुलिस का सम्मान करते हैं लेकिन यह उनकी मानसिकता को दिखाता है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज के लिए खतरा हैं, जो ऐसी मानसिकता ऐसी रखते हैं और वर्दी में है। उन्होंने कहा कि जो कानून का पालन कर रहा हो, उस पर वर्दी की धौंस नहीं दिखानी चाहिए क्योंकि यह कायरता है।
मामला सामने आने के बाद डीजीपी के निर्देश पर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाने के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं ASI मन्नालाल पर भी एक्शन हुआ है। एडिशनल डीसीपी पारस जैन इस मामले की जांच कर रहे हैं।