भोपालः Heavy Rain on Rakshabandhan मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। रक्षाबंधन पर यहां झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो 19 अगस्त से फिर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसके कारण प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।
Heavy Rain on Rakshabandhan मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 19 अगस्त से बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा रहेगा। जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिम क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा और जबरदस्त बारिश होने की संभावना बन रही है। बता दें कि प्रदेश में बारिश के लिए एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव है। शुक्रवार को नीमच और मंदसौर में तेज़ बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 27.9 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की कुल 75 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-5 जिलों में मंडला अव्वल है। यहां अब तक 41.7 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे नंबर पर सिवनी में 40.06 इंच, श्योपुर-नर्मदापुरम में 35.5 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक हुई बारिश में जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग सबसे आगे हैं। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो चुकी है।