आईफोन के कद्रदानों की लंबी-चौड़ी फौज है और ये फौज iPhone 16 सीरीज की लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रही है. यदि आप भी इस फौज का हिस्सा हैं, तो आपके लिए भी गुड न्यूज़ है. Apple ने उस डेट का ऐलान कर दिया है जब आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा. एप्पल ने सितंबर में होने वाले अपने इवेंट की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है, जिसमें iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा.
इनसे भी उठेगा पर्दा
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और ग्लोबल मार्केट में iPhone 16 की लॉन्चिंग 9 सितंबर को होगी. Apple का यह इवेंट कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे होगा. इस दौरान, कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, एप्पल Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 से भी पर्दा उठा सकती है.
घर बैठे देखें इवेंट
Apple के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. आप भी घर बैठे-बैठे इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और Youtube पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है. Apple के इस इवेंट की टैगलाइन ‘It is Glowtime’ रखी गई है. iPhone 16 को लेकर खास जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिलेगा.
थोड़ी ज्यादा होगी कीमत
Apple iPhone 16 खरीदने के लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत कुछ अधिक रहेगी. iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रखी गई थी. iPhone 16 की कीमत इसके मुकाबले कुछ ज्यादा हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इसमें 10 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है.