रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिनों तक राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में कलेक्टर-एसपी की मैराथन बैठक लेंगे. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर और सीएमओ मौजूद रहेंगे. इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री 12 सितंबर को जिलों के कलेक्टर और संभाग के कमिश्नर से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वहीं कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 सितंबर को मुख्यमंत्री कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे. कलेक्टर कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
आज होने वाला जनदर्शन स्थगित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 12 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा.
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल रमेन डेका से करेगा मुलाकात
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेगा. राज्यपाल से मिलने के लिए कांग्रेस को सुबह 11 बजे का समय मिला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में सभी राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधि मंडल राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल से चर्चा करेगा. कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए राज्यपाल से समय मांगा था.
सीमेंट के बढ़े पर कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
सीमेंट के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. रायपुर जिले में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में आज यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन आयोजित होंगे. इस प्रदर्शन के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस आंदोलन के तहत कांग्रेस सीमेंट के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग करेगी.
पीएम आवास के तहत “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम 15 सितंबर को
15 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “मोर आवास मोर अधिकार” बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड से हितग्राहियों की पहली किस्त जारी करेंगे. छत्तीसगढ़ के लगभग साढ़े 5 लाख लाभार्थियों को इस कार्यक्रम के दौरान पहली किस्त दी जाएगी. इसके अलावा, एक से दो माह के भीतर अन्य हितग्राहियों को भी किस्त प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान लगभग 1 लाख 96 हजार लोग अपने नए घरों में गृह प्रवेश करेंगे. केंद्र सरकार ने 8 लाख 46 हजार 931 आवास की स्वीकृति दी थी.