पंखाजूरः कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। माओवादियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। उन पर मुखबिरी करने के आरोप लगाए गए हैं। परिजनों ने फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के मरकाचुआ गांव का है।
बता दें कि कुछ ही पहले ही नक्सलियों ने सुकमा जिले में एक शिक्षादूत को इसी तरह के आरोपों में मौत के घाट उतार दिया था। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। उससे पहले बीजापुर में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की थी और अब पखांजूर में इस वारदात को अंजाम दिया है।