सूरजपुर: Surajpur Murder News Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की पुष्टि बलरामपुर SP ने की है। जिसके बाद पुलिस आज आरोपी कुलदीप साहू को कोर्ट में पेश करेगी।
Surajpur Murder News Update बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में और भी लोगों के शामिल होने की आंशका है। जानकारी के अनुसार, करीब 5 आरोपी होने की आशंका है। पुलिस ने इन सभी आरोपी की तलाशी कर रही है। जल्दी ही इन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
आपको बता दें कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी हत्या के बाद पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है। इस हत्याकांड से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है। हत्या के बाद आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था।
बता दें कि पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया था। फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की थी।