Abhinav Arora New Video Viral : अभिनव अरोड़ा की पहचान यूट्यूबर, इंफ्यूलेंसर और भक्त के रूप में होती है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज हमेशा छाए रहते हैं। लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। उनका नया वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह बजरंगबली की वेश-भूषा में नजर आ रहा है। वीडियो में अभिनव हनुमान जी की तरह सज-धजकर डांस करता दिख रहा है।
Abhinav Arora New Video Viral : अभिनव डांस के साथ ही एक गाना भी गा रहा है – मस्ती में अब रहता हूं। सीता-राम, सीता-राम मैं कहता हूं। इस वीडियो को दूसरे यूजर्स ने भी शेयर किया है। इतना ही नहीं लोगों ने कई कमेंट भी किए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @yesrahulkr नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है।
Any guesses…. pic.twitter.com/XkJJmn5D3N
— Rahul | Data & Tech (@yesrahulkr) December 5, 2024
काफी ट्रोल हुए अभिनव अरोड़ा
बता दें कि अभिनव अरोड़ा को लोग बाल संत भी कहते हैं। कई बार अलग-अलग सत्संगों और धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हुए इस बच्चे की रील वायरल हुई है। इस बच्चे के वीडियो को इतना लोगों ने काफी ट्रोल किया। अपने इंटरव्यू और वीडियो की वजह से अभिनव सोशल मीडिया सनसनी बना हुआ है।
हाल ही में रामभद्राचार्य के मंच पर अभिनव के मौजूद होने का एक वीडियो के वायरल होने के बाद काफी बवाल हुआ था। तब इनके माता-पिता ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मामाला भी दर्ज कराया था। वहीं लॉरेंस बिश्नोई पर धमकी देने का आरोप लगाने के बाद भी अभिनव सुर्खियों छाया रहा था।