भोपाल। Umang Singhar Latest Statement : बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसका विरोध पूरे भारत में देखा जा रहा है। बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में आधे दिन बाजार बंद रखा गया। वहीं अब विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। इस बीच, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के लिए प्लान तैयार करें कांग्रेस साथ है। बांग्लादेश प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में अखंड भारत का नक्शा है। आरएसएस और बीजेपी बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानती है तो यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा? चलो बंगलादेश चलते हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद बनी मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं, हाल में ही इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं और उनकी सुरक्षा के लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि देश की सरकार को वहां रहने वाले हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।